बॉलीवुड इंडस्ट्री में महानायक का तमगा हासिल करने वाले अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा को पूरे 5 दशक दिए हैं. यह पिछले 50 वर्षों से हिंदी सिनेमा के लिए काम करते आ रहे हैं. इन्होंने अपने शानदार करियर के दौरान तमाम यादगार और सुपरहिट फिल्मों में अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. इनकी फिल्मी लाइफ तो हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है. इसके अलावा उनकी निजी जिंदगी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. भले ही इनकी उम्र 80 वर्ष के आस पास हो चुकी है लेकिन इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मी पर्दे पर जलवा बिखेरते हुए दिखाई देते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं और इस किस्से के बारे में किसी और ने नहीं बल्कि जया बच्चन ने खुद खुलासा किया था. दरअसल, एक बार जया बच्चन ने कहा कि वह अमिताभ बच्चन के साथ प्यार प्यार में कुछ ऐसी हरकत कर देती हैं. जिसके बाद अमिताभ बच्चन उनसे नाराज हो जाते थे. हालांकि, यह नाराजगी कुछ ही समय तक रहती थी बता दें, एक बार जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के लिए कहा था कि वह अमिताभ के लिए खुद ही खाना बनाती हैं. इन्हें पता है उन्हें क्या क्या खाने में पसंद है और जब अमिताभ बच्चन खाना नहीं खाते हैं तो वह उन्हें जबरदस्ती खाना खिला देती हैं और यही हरकत अमिताभ को उनकी पसंद नहीं आती हैं।
बता दें, इन दिनों अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो यानी केबीसी के जरिए लोगों का इंटरटेनमेंट कर रहे हैं. के बी सी काफी पॉपुलर शो है. केबीसी में अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से दिखाई दे रहे हैं. बहरहाल इन दिनों एक छोटा सा प्रोमो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के बारे में कह रहे हैं कि जया बच्चन और मेरे बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. वह मुझसे बेइंतेहा मोहब्बत करती है और दोनों टाइम मेरे लिए खाना बनाती है. मुझे जो भी खाने का मन होता है तो मैं उन्हीं को बोलता हूं. जो भी हो इस प्रोमो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और इन दोनों की जोड़ी और बॉन्डिंग इनके फैन्स के लिए काफी चहेती बन गई है।
इसके अलावा इनके कामकाज की बात करें जया बच्चन बहुत पहले ही सिल्वर स्क्रीन को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन राजनीति में सक्रिय रूप से काम करती हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर तो एक्टिव है ही इसके साथ-साथ उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की भी कुछ फिल्मों में काम किया है. वहीं टेलीविजन के शोज में भी यह दिखाई देते हैं. केबीसी इनका काफी पॉपुलर शो है. इन दिनों यह केबीसी में व्यस्त चल रहे हैं. वहीं इनके फिल्मी कैरियर की बात करें तो यह आखरी बार रन वे 34 में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह ने भी एक्टिंग करी थी हालांकि, फिल्म को दर्शकों ने कोई खास रिस्पांस नहीं दिया. लेकिन अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी।
