दोस्तों बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां रोज नई फिल्में आती है और वो सभी फिल्में एक से एक होती है। कुछ लोगों को पसंद आती है तो कुछ लोगों को पसंद नहीं आती है और जो फिल्म लोगों को पसंद नहीं आती उसका क्या हाल होता है वो तो आप सब जानते ही हैं। जो फिल्म लोगों को पसंद आती है उसकी कमाई छप्पर फाड़ होती है और वो फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डालती है और अगर विदेशों में भी वो फिल्म चल जाए तब तो उसकी कमाई हजारों करोड़ में भी चली जाती है।
पर अगर कोई फिल्म लोगों को पसंद नहीं आती तो उसका हाल कुछ ऐसा होता है की उस फिल्म के सारे किरदार और डायरेक्टर प्रोड्यूसर सदमे में ही चले जाते हैं और ऐसा होता है उस फिल्म की खराब कमाई की वजह से । और ऐसा ही होने वाला है बॉलीवुड की एक फिल्म के साथ। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है एक मराठी फिल्म हर हर महादेव जिसकी पूरे भारत भर में रिलीज पर रोक लगाने की बात हो रही और ऐसा क्यों है हम आपको इसका कारण भी बता देते हैं। तो कारण कुछ ये है कि इस फिल्म में शिवाजी महाराज और बाजीप्रभु के बीच लड़ाई दिखाई गई है जिसे अभी भी इतिहास से साबित करने की जरूरत है।
और तो और ये भी बाजीप्रभु को अफजल खान के बारे में शिवाजी को सुझाव देते हुए भी दिखाया गया है जो ये दर्शाता है कि शिवाजी को अपने विरोधियों के बारे में कुछ भी जानकारी मालूम नहीं थी। और इस फिल्म पर ये भी इल्जाम है कि इस फिल्म में शिवाजी महाराज का चरित्र चित्रण भी सही तरीके से नहीं किया गया है। और साथ ही साथ फिल्म में और कई आपत्तिजनक सीन भी है जो लोगों को काफी खल रहे हैं। और यही कारण है कि लोग इस फिल्म को अब ना पसंद कर रहे हैं। और यही कारण है कि इस फिल्म के तैयार होने से ले कर के हर एक चीज होने के बाद जैसे ही और बीते कुछ दिनों में ये ट्रेंड हमें हर जगह देखने को मिल रहा है।
हर जगह हमारे भारत के इतिहास और हमारे देवी देवताओं और शुर वीरों की ही बदनामी होती दिख रही है। अभी आपको हाल ही में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म आदिपुरुष तो याद ही होगी। लोगों के सामने उसका ट्रेलर रखा गया था और लोगों ने उसे बॉयकॉट कर दिया क्योंकि उसमें भी इसी प्रकार रामायण के पात्रों को आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया गया जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नही आया और ऐसा ही होना भी चाहिए। अगर हमें कोई भी चीज हमारे भारत के इतिहास और हमारे देवी देवताओं और शुर वीरों की ही बदनामी करती दिखे तो उसका यही हाल होना चाहिए ताकि कोई भी इसे दोहराने से बचे।
