
दोस्तों कई सारे लोगों को सफेद बालों की समस्या होती है या फिर अचानक से उनके काले बाल सफेद होने
लगते हैं इसके पीछे कई सारे और अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो इसके उपाय भी हैं आज मैं आपको
अपने लेख में इसके उपाय और कारण दोनों के बारे में ही बताने जा रहा हूं।
सफेद बालों के कारण
● तनाव लेना
● खराब आहार लेना
● Chemical Products का इस्तेमाल करना।
● प्रदूषण
● बेकार क्वालिटी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना।
सफेद बाल को काला करने के उपाय
1: पपीता
अगर आपके बाल भी सफेद हैं तब पपीता आपकी बहुत ज्यादा सहायता कर सकता है क्योंकि पपीते में ऐसे
गुण पाए जाते हैं जो कि आप के सफेद बालों को काला कर सकते हैं, इसके लिए आपको पपीते को पीस
लेना है और उसको अपने बालों पर लगा लेना है। उसके बाद 20 मिनट के बाद आपको अपने बालों को धो
लेना है कुछ दिनों बाद आपको इसका परिणाम देखने को मिल जाएगा।
2: व्याज
प्याज हमारे बालों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होता है, क्योंकि प्यार में बहुत सारे ऐसे गुण होते हैं जो कि
हमारे बालों को काला ही नहीं बल्कि बालों को मजबूत और लंबा भी बनाते हैं इसीलिए आपको प्याज का
इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए और इसके इस्तेमाल के लिए आपको प्याज को आधा काट लेना है और
उसके रस को आप अपने बालों पर लगा लीजिए और फिर कुछ देर बाद अपने बालों को धो लीजिए।
3: आंवले का पेस्ट
आंवले का नाम तो आपने सुना ही होगा और आंवला कई सारी बीमारियों में काम आता है और खासकर
आंवले का उपयोग सफेद बालों को काला करने में किया जाता है। इसके लिए आपको आंवले का पेस्ट
बना लेना है, और इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाना है और इसके कुछ देर बाद आपको अपने बालों को
अच्छे से धो लेना है कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपको बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल जाएंगे।
