2022 का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है। भारत अभी सेमी फाइनल की कगार पर खड़ा है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सीट जिंबाब्वे को हराना है और भारत सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। यदि भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया और साउथ अफ्रीका अपनी एक मैच जीत गया तो पाकिस्तान की लाहौर की टिकट पक्की है।
भारत में पहले पाकिस्तान को और इसके बाद न्यूजीलैंड को हराया था। साउथ अफ्रीका के सामने हार मिलने के बाद भारत ने फिर से बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपना नाम टॉप पर रख दिया है। अभी भारत के 6 अंक हैं और ग्रुप बी में टॉप पर है। भारत 6 नवंबर को मेलबर्न में जिंबाब्वे के साथ मुकाबला खेलेगी इसी बीच पाकिस्तान की अभिनेत्री से हसीन द्वारिका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
सेहार शिंवरीने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से लिखा है कि मैं जिंबाब्वे के लड़के के से शादी करूंगी यदि जिंबाब्वे की टीम अगले मैच में चमत्कारिक रूप से भारत को हरा देती है तो। भारतीय टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं जिससे ग्रुप में टॉप पर है और पाकिस्तान को जल्द ही नीदरलैंड को अच्छे मार्जिन से हराना होगा वह यदि साउथ अफ्रीका अपनी मैच हार जाता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में आ सकता है।
इंडिया को जिंबाब्वे को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि सुपर 12 के मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से जिंबाब्वे टीम ने हराया था। स्कोर महज 130 रन के नीचे भी था फिर भी पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप उसको नहीं कर पाई है।
भारत का फॉर्म देखें तो वह जिंबाब्वे को आसानी से हरा सकती है और इसके बाद अपनी दावेदारी पेश कर देगी सेमीफाइनल। जिंबाब्वे के सामने भारत जीता है तो पॉइंट टेबल पर एक नंबर पर आ जाएगी और इसके बाद ग्रुप एक के दूसरे नंबर वाली टीम के साथ सेमीफाइनल खेला जाएगा।
