टीम इंडिया को मिल गया भविष्य के 2 कप्तान, जानिए कौन संभालेगा कमान?

IND vs NZ Team India : भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना जलवा दिखा रही है। इसी बीच भारत ने पाकिस्तान और नेदरलैंड को हरा कर सेमीफाइनल के काफी करीब पहुंच गई है। बाकी के दो मैच बांग्लादेश और जिंबाब्वे के खिलाफ है जो भारत आसानी से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। इसी बीच टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है।

वहां पर T20 के अलावा वनडे सीरीज भी खिलाई जाएगी जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। यह खिलाड़ियों के साथ एक नए कप्तान के नाम की भी घोषणा हो चुकी है।

न्यूजीलैंड के सीरीज के लिए हार्दिक पांडे और शिखर धवन है कैप्टन
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में बीसीसीआई ने दो कप्तानों का चुनाव किया है. T20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है। और वनडे सीरीज की बात करें तो वह शिखर धवन के हाथों में कमान होगी। इसी बीच बड़ा न्यूज़ अभी आया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस दोनों सीरीज में आराम लेंगे।

अब एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले समय में हार्दिक पांड्या भारत के नए कप्तान हो सकते हैं ऐसा बीसीसीआई ने स्पष्ट संकेत कर दिया है। लेकिन हाल ही में रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे क्योंकि उनको आज आईपीएल ट्रॉफी जीतने का अनुभवी है। अगर भारतीय टीम चैंपियन बंद कर घर वापस आती है तो रोहित शर्मा अगले कुछ साल के लिए भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे। अगर इससे पहले कुछ हुआ तो शायद बीसीसीआई को कप्तानी के बारे में सोचना पड़ेगा।

वनडे और टेस्ट पर इंडिया का है फोकस
रोहित शर्मा की भी अब उम्र हो चुकी है इसके लिए कैरियर कितने दिन तक चलेगा वह निश्चित नहीं है। आगे बीसीसीआई सोच रही है कि अब पूरा फोकस वनडे विश्वकप पर लगाया जाए और आने वाले टेस्ट चैंपियनशिप पर भी फाइनल के लिए टीम को तैयार किया जाए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले भारत को काफी टेस्ट खेलने हैं जहां से अच्छा प्रदर्शन करके वह फाइनल में पहुंच सकते हैं।

हार्दिक को T20 सीरीज में कप्तानी देने के पीछे यह हे कारण
रोहित शर्मा के बाद T20 में शायद हार्दिक पंड्या नया कैप्टन होंगे। हार्दिक पंड्या अभी भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर है जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इंजरी के बाद वापसी करते हुए उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से गुजरात टाइटंस को पहला आईपीएल चैंपियन बनाया। हार्दिक पांडे के पास बहुत काबिलियत है लेकिन अभी कुछ साल के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे। लेकिन भविष्य के लिए हार्दिक पांड्या कप्तान बन सकते हैं इसका अंदाजा भी गलत नहीं है।

टीम इंडिया को मिल गया भविष्य के 2 कप्तान, जानिए कौन संभालेगा कमान?

Leave a Reply

Share via
Copy link
Powered by Social Snap