दोस्तों, आमिर खान को कौन नहीं जानता है और बहुत से लोग हैं, जो कि आमिर खान के फैन है और फिर
हाल ही में आमिर खान की नई मूवी लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई है जिसको बहुत से लोग देख रहे हैं और आज
मैं आपको अपने लेख में इसके बारे में ही बताने जा रहा हूं कि क्या इस मूवी को देखना चाहिए या नहीं और
लाल सिंह चड्ढा मूवी स्टोरी इन हिंदी के बारे में भी बताऊंगा।

क्या है कहानी ?
इसमें जो आमिर खान हैं, वह लाल सिंह चड्ढा का किरदार निभा रहे हैं और इनको कोई भी बात जल्दी समझ में
नहीं आती है या फिर यह कह सकते हैं कि यह एक स्मार्ट व्यक्ति नहीं है। फिर भी यह अपनी मां की बात बिना
कुछ समझे मान जाते हैं। बचपन में लाल सिंह चड्ढा के पैरों में कुछ समस्या हो जाती है जिसके कारण वह सही
से चल भी नहीं पाते है किंतु कुछ समय के बाद लाल सिंह चड्ढा को आप दौड़ते हुए भी देख सकते हैं।
इस मूवी के शुरुआती लाल सिंह चड्ढा यानी की मुख्य किरदार से होती है जो कि दर्शकों को अपनी ओर
आकर्षित करती हैं और फिर इस मूवी में आपको लाल सिंह चड्ढा की मासूमियत, उसका ऐब, उसका बोलने
का ढंग, उसकी बॉडी लैंग्वेज, उसकी सोच बहुत पसंद आने वाली है।
लाल सिंह चड्ढा एक बार यात्रा कर रहा होता है जिसमें वह चंडीगढ़ जाता है और गोलगप्पे खाता है जिसके बाद
अपने सहयात्रियों को अपने जीवन की पूरी कथा सुनाता है।
लाल सिंह चड्ढा अपने सह यात्रियों को अपने जीवन की हर एक छोटी सी छोटी और बड़ी से बड़ी बातों को
बताता है जो कि इस फिल्म में सबसे ज्यादा अच्छी लगती है और दर्शकों को यह बहुत ज्यादा प्रभावित भी
करती है।
जब लाल सिंह चड्ढा अपनी कई सारी कहानियों को बता देता है उसके बाद कहानी ठहर जाती है और फिर
दर्शक लाल सिंह कि और भी कहानियां जानना चाहते हैं लेकिन अब कोई किस्सा आपको सुनने को नही
मिलेगा।
लाल सिंह चड्ढा की मां और उसके दोस्त को फिल्म में बहुत अच्छे से दिखाया गया है लेकिन जहां मोहम्मद की
बात करें तो यह एक फिल्म की कमी कही जा सकती है।
कारगिल युद्ध के दौरान लाल सिंह चड्ढा अपने सैनिकों को बचाता है और मोहम्मद को भी उसके देश से
उठाकर ले आता है, अब आता है फिल्म का सबसे रोचक दृश्य जहां पर मोहम्मद का इलाज सैनिकों के
चिकित्सक से ही होता है लेकिन कोई भी सैनिक मोहम्मद को नहीं पहचान पाता।
और फिर मोहम्मद का इलाज होने के बाद इस को रिहा कर दिया जाता है और कोई भी है नहीं पहचान पाता
की है मोहम्मद है, इस बात को दर्शक पसंद नहीं करते हैं और यही इस फिल्म की सबसे बड़ी चूक भी कही जा
सकती है।
