पहली बार फ्लाइट में चढ़ने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के लिए आदमी ने खरीदा खाना, कहा ये भगवान से कम नहिं है

दयालुता के छोटे से छोटा कार्य भी चहेरे पर बड़ी से बड़ी मुस्कान ला सकते हैं। ऐसी ही एक घटना बनी है जब एक बुजुर्ग दंपत्ति जो पहली बार दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘अनजान’ थे और एक अच्छे इंसान ने बोर्डिंग प्रक्रिया में उनकी मदद की और उन्हें विमान में खाना भी दिलवाया। अमिताभ शाह जिसका लिंक्डइन अकाउंट है उस पर उन्होने एक पोस्ट किया हो जो काभी वायरल हुई है.

अमिताभ पिछले हफ्ते दिल्ली ऐरपोर्ट से कानपुर जा रहे थे उस वक्त उनके साथ एक बुजुर्ग दंपति को देखा और उनकी मदद करने का फैसला किया था। तस्वीर में देख रहे है की एक जोड़े ने एक लंबी यात्रा की थी और वो यूपी के एक दूरदराज के गांव से आये थे और  दिल्ली एरपोर्ट पर आने के लिये करीबन 8 घंटे बस में सवार हुये थे.

जो फ्लाईट में में जारहा था उसमे सवार हुये थे. मैंने देखा वो कुछ ठुंठ रहे थे. तब जाकर पता चला की उनको अंग्रेजी नहीं आती हैं। मैं एक मुस्कान के साथ उनके पास गया और उन्हें बोर्डींग का काम पूरा करवाया इसके बाद बस मेरे पीछे आने के लिए कहा। उनको लगा की शायद में एयरलाइन के लिए काम किया है.

फ्लाइट के अंदर वे मेरे ठीक आगे बैठे थे। आगे जाके मौसी ने मुझसे पूछा ‘क्या आप हमारी फोटो ले सकते हैं? और हमारी बेटी को भेज सकते हैं. जिसके पास व्हाट्सएप है क्यूंकी वह जान सके कि हम सुरक्षित हैं?’ मैंने उनकी तस्वीर ली और भेज दी। जब एयरहोस्टेस खाना परोसने आई तो उन्होंने मना कर दिया लेकिन साफ मूझे पता था की वो घंटों भूख-प्यासी लग रहे थे।

मैंने एयरहोस्टेस को बुलाया और कहा उन्हें पनीर सैंडविच और जूस दें और उनको बताना की आप लकी कस्टमर और इसलीये आपको मुफ्त में भोजन मिला। बेशक, मैंने इसके लिए भुगतान कर दिया था तब किया जब वे नहीं देख रहे थे। जैसे ही हम उतरे और अपने-अपने रास्ते चले गए थे तब बस वह मुस्कान हमेंशा मेरे दिलमें जगाह बना कर रखती है.

पहली बार फ्लाइट में चढ़ने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के लिए आदमी ने खरीदा खाना, कहा ये भगवान से कम नहिं है

Leave a Reply

Share via
Copy link
Powered by Social Snap