T20 वर्ल्ड कप: भारत की जीत का छिपा असली हीरो, जिसने बाउंड्री के बाहर रहकर कर दिया कमाल

अभी ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला चल रहा है। इसमें अभी तक भारत की शानदार परफॉर्मेंस लिखी हुई है पहले पाकिस्तान को इसके बाद नीदरलैंड को भारत ने हराया था। दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार मिली लेकिन अहम मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में अपना दावा पेश कर दिया है।

बुधवार 2 नवंबर को जब भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला जा रहा है क्या तब एक समय बांग्लादेश की बैटिंग इतनी जबरदस्त चल रही थी कि भारतीय खिलाड़ियों का पसीना छूट गया था। इसके बाद बारिश ने मैच को रोक दिया व बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया की जीत के हीरो के एल राहुल पहले बल्लेबाजी और दिल्ली में कैच और लिटन दास को रन आउट करने का अहम योगदान रहा था।

लेकिन एक शख्स को सब भूल रहे हैं जिसका योगदान सीधा नहीं लेकिन खास रहा है जो पर्दे पीछे बहुत बड़ा काम किया है। इसका नाम है राघवेंद्र। जो रघु के नाम से जाना जाता है। उनका काम तो वैसे नेट प्रैक्टिस में होता है लेकिन बुधवार को जब बारिश के बाद भारतीय खिलाड़ियों के पैर जमीन पर खिसक रहे थे तब उन्होंने जो मदद की वह काबिले तारीफ है.

जब बांग्लादेश की बल्लेबाजी चल रही थी तब 7 ओवर के बाद बारिश शुरू हो गई और मैदान पूरा गीला हो चुका था। इसके चलते भारतीय खिलाड़ियों के जूते में बार-बार मिट्टी चिपक रही थी। या मिट्टी की बदौलत उनको फिसलने का डर रहता था। इसी वक्त रघु ने अपने हाथों में एक स्टील का ब्रश ले लिया और वह बाउंड्री के बाहर मोर्चा संभालने लगे। जैसे ही ओवर खत्म होती थी तब रघु द्वारका भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास पहुंच जाता था और उनके जूतों से मिट्टी निकाल देते थे।

इसके बाद रघु के हाथों में ब्रश की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह फोटो के साथ उनकी तारीफ भी हो रही है और टीम इंडिया के जीत के पीछे का हीरो भी बता रहे हैं लोग।

T20 वर्ल्ड कप: भारत की जीत का छिपा असली हीरो, जिसने बाउंड्री के बाहर रहकर कर दिया कमाल

Leave a Reply

Share via
Copy link
Powered by Social Snap