ट्विटर ने 8 डॉलर वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को फिलहाल के लिये किया सस्पेंड

Twitter suspends $8 Blue Tick subscription program for now
Twitter suspends $8 Blue Tick subscription program for now

ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क लगातार अपने यूजर्स को सरप्राइज दे रहे हैं। अब उन्होंने अपने 8 डॉलर वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक फेमस ब्रांडों के फर्जी अकाउंट बढ़ने के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है।

ट्विटर पर फेक अकाउंट्स के बारे में सबसे पहले वेबसाइट प्लेटफॉर्मर ने जानकारी दी थी। हालांकि, मौजूदा ट्विटर यूजर्स के पास अभी भी अपने अकाउंट तक पहुंच होगी। वे उसे सामान्य तौर पर ऑपरेट कर सकेंगे। वहीं सूचना यह भी है कि कंपनी ने हाई-प्रोफाइल अकाउंट के लिए ‘ऑफिशियल’ बैज को भी बहाल कर दिया है।

पहले ट्विटर पर Blue Tick यूजर्स को आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के बाद मिलता था, जिससे किसी यूजर की ऑथेंटिकेशन और भरोसेमंद होने का पता चलता था। अब यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक खरीद सकते हैं। बीते बुधवार को ट्विटर ने इस सर्विस को रोलआउट किया है।

यूजर्स ने इसे ट्राई करना भी शुरू कर दिया. इसके बाद ब्लू टिक वाले फेक अकाउंट की बाढ़ सी आ गई। इस वेरिफाइउ अकाउंट्स से फेक ट्वीट भी होने लगे, जिसके बाद ट्वटिर को पेड सर्विस का फैसला फिलहाल वापस लेना पड़ा।

खबर आई थी कि ट्विटर ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बैन कर दिया है। दरअसल वह ट्रंप के नाम से फेक ट्विटर अकाउंट चलाया जा रहा था। उसे देखकर आप नकली होने का अंदाजा नहीं लगा सकते थे, क्योंकि उसके पास ब्लू टिक था।

वहीं निन्टेंडो इंक नाम के प्रोफाइल पर ब्लू टिक था। उसने खुद को असली कंपनी बताते हुए सुपर मारियो की एक फोटो पोस्ट की थी, जो आपत्तिजनक थी।

इसी तरह एक शख्स ने दिग्गज फार्मा कंपनी एली लिली एंड कंपनी ब्लू टिक लेने के बाद ट्वीट किया कि इंसुलिन अब फ्री है।

एक शख्स ने तो Tesla Inc. का फेक अकाउंट बनाकर इस कंपनी के सुरक्षा रिकॉर्ड का मजाक उड़ाया. मगर इन अकाउंट्स का सामने आने से ट्विटर को अपनी नई सर्विस में एक बहुत ही गंभीर खामी दिखी, जिसके बाद उनसे सर्विस को फिलहाल बंद करने का फैसला किया।

ट्विटर ने 8 डॉलर वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को फिलहाल के लिये किया सस्पेंड

Leave a Reply

Share via
Copy link
Powered by Social Snap